2023 जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं (Jandhan Account me kitna paisa rakh sakte hai) इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में देने वाले है। लगभग सभी बैंक में जनधन खाता की तहत खाता खोलने की सुविधा है। किसी बैंक में आपको जनधन खाता में 1 लाख रुपये रखने की अनुमति है तो किसी बैंक में आप 2 लाख रुपये भी रख सकते है। कुछ बैंक ऐसी भी है जिसमे आपको उससे भी अधिक पैसे रखने की अनुमति दी गई है। यानि की यह सम्पूर्णता बैंक के ऊपर है की जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है।

जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

जनधन खाते से 1 महीने में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

फुल्ली KYC वाले यूजर एक महीने में 10000 रुपये निकाल सकते है। वही नॉन KYC वाले यूजर 5000 रुपये निकाल सकते है। 

जन धन खाता और सामान्य खाते में क्या अंतर है?

जान धन खाते सरकारी स्कीम की तहत होल जाते है। वही सामान्य खाते सभी बैंक में सेविंग अकाउंट के लिए खोले जाते है। 

जन धन खाता पात्रता कौन खोल सकता है?

जो व्यक्ति जान धन खाता खोल रहा है वह सामान्यता परिवार का मुखिया और उसकी उम्र १८ से ५९ साल के बिच होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें 

>एटीएम बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए